उत्तरकाशी-प्रादेशिक निर्वाचन 2024 जिला पंचायत पुर्नपरिसीमन के अनंतिम प्रकाशन पर कई आपत्तियां,परिसीमन में जनपद के तीन वार्डो को किया गया समाप्त,क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश
-:जिलाधिकारी ने कहा अनंतिम प्रकाशन की आपत्तियों का किया जाएगा निराकरण,क्षेत्र की जनता का नहीं होने देंगेअहित
उत्तरकाशी।।। जनपद में प्रादेशिक निर्वाचन 2024 जिला पंचायत पुर्नपरिसीमन के अनंतिम प्रकाशन में जनपद के चिन्यालीसौड़ विकासखंड के मथोली वार्ड,भटवाड़ी विकासखंड के मनेरी वार्ड और मोरी विकासखंड के नेटवाड़ वार्ड को समाप्त कर जिला पंचायत के अन्य वार्डों में सम्मिलित किया गया है। और जनपद में वर्तमान में 25 जिला पंचायत वार्ड है जिनको घटकर 22 किया गया है। जिससे क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है। हालांकि इस पर अभी क्षेत्र की जनता से अपत्तियां मांगी गई है। इस संबंध में विकासखंड चिन्यालीसौड़ मथोली,मोरी के नेटवाड़ और भटवाड़ी के मनेरी वार्ड की जनता ने जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट को ज्ञापन दिए हैं। क्षेत्र की जनता का कहना है कि वर्तमान में जिला पंचायत राज अधिकारी जिनको जनपद के भूगोल और इतिहास का पता नहीं है। और A C कमरों में बैठकर परिसीमन किया गया जो कि सरासर क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय है। इसके लिए डीपीआरओ पंचायत ने ना तो धरातल का निरीक्षण किया और ना ही क्षेत्र की जनता से कोई सलाह मशवरा किया और परिसीमन कर दिया क्षेत्र की जनता का कहना है कि लगातार जनसंख्या बढ़ रही है। जिला पंचायत वार्डों की संख्या बढ़ानी चाहिए थी लेकिन वर्तमान डीपीआरओ पंचायत ने जनपद में जिला पंचायत वार्डों की संख्या को घटा दिया है।
वही क्षेत्र की जनता का कहना है कि 24-07-2024 सचिव पंचायती राज विभाग का शासनादेश है जिसके बिंदु-2(3) में स्पष्ट लिखा हुआ है कि केवल उन्हीं क्षेत्र पंचायत या जिला पंचायत का पुर्नपरिसीमन किया जाएगा जिनका कुछ भूभाग या क्षेत्र नगर पालिका में आया हो या किसी ग्राम सभा का नया सृजन हुआ हो। लेकिन विकासखंड चिन्यालीसौड़ के मथोली वार्ड,मोरी के नेटवाड वार्ड,भटवाड़ी के मनेरी वार्ड के लोगों का कहना है कि ना तो हमारे वार्डों से किसी नई ग्राम सभा का सृजन हुआ है। और नहीं ही वार्डो से कोई क्षेत्र नगर पालिका में गया है। तो ऐसे में कैसे वार्डो को समाप्त किया गया है क्षेत्र के लोगों ने डीपीआरओ पंचायत राज विभाग पर आरोप लगाया है कि बिना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को जाने हुए परिसीमन किया गया है जो कि सरासर गलत है। पंचायती राज विभाग उत्तरकाशी पर प्रश्न चिन्ह लगने लाजमी है।हालांकि क्षेत्र की जनता का कहना है कि जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हमको अस्वस्थ किया है कि क्षेत्र की जनता का किसी प्रकार का अहित नहीं होगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना है कि पुर्नपरिसीमन के अनंतिम प्रकाशन पर कोई बयान नहीं दिए जाते हैं। आपत्तियां मांगी गई है। लेकिन बड़ी बात की बिना भौगोलिक परिस्थितियों को जाने हुए परिसीमन कैसे किया गया यह क्षेत्र की जनता कह रही है।जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि प्रादेशिक निर्वाचन 2024 जिला पंचायत पुर्नपरिसीमन अनंतिम प्रकाशन पर क्षेत्र की जनता की ओर से कई आपत्तियां आई है। 24 सितंबर को आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।निराकरण के पश्चात किसी भी दशा में क्षेत्र की जनता के साथ अहित नहीं होगा।इस अवसर पर गोपाल सिंह राणा पूर्व अध्यक्ष पर्वतीय कर्मचारी संगठन, नत्थी सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता,शैलेंद्र सिंह महंत पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत, प्रकाश सिंह नेगी ,महेंद्र सिंह केंतुरा ,अवतार सिंह नेगी ,आलेंद्र सिंह, अरविंद सिंह ग्राम प्रधान सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment