उत्तरकाशी-भूस्खलन व भूधंसाव के कारण क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को कड़ी मशक्कत के बाद पीएमज़ीएसवाई विभाग ने यातायात के लिए किया सुचारू,ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
उत्तरकाशी।।।जनपद के अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र में बीते माह हुई भारी बारिश के कारण नौगांव-गजोली-भंकोली मोटर मार्ग भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। पीएमजीएसवाई विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के दौरान यह मार्ग अनेक जगहों पर क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद पड़ा था। अनेक स्थानों पर मलवा आने के साथ ही किमी 3 पर भूधसाव जारी रहने और किमी 4 पर भी भूस्खलन से मार्ग को अत्यधिक नुकसान पहुंचा था और भूधसाव निरंतर जारी रहने से इस मार्ग को खोलने में काफी दिक्कते आ रही थी। मोटर मार्ग को खोलने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था और भूधसाव व भूस्खलन से प्रभावित हिस्से में हिल साइड कटिंग करने तथा वायरक्रेट लगाने का काम पूरा होने के बाद मोटर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। वही मोटर मार्ग खुलने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
No comments:
Post a Comment