मुख्य सचिव ने सहस्त्रताल कुश कल्याण घटना की मजिस्टीरियल जांच के दिये आदेश,गढ़वाल आयुक्त को बनाया जांच अधिकारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, June 7, 2024

मुख्य सचिव ने सहस्त्रताल कुश कल्याण घटना की मजिस्टीरियल जांच के दिये आदेश,गढ़वाल आयुक्त को बनाया जांच अधिकारी

मुख्य सचिव ने सहस्त्रताल कुश कल्याण घटना की मजिस्टीरियल जांच के दिये आदेश,गढ़वाल आयुक्त को बनाया जांच अधिकारी



उत्तरकाशी।।सहस्त्रताल घटना की होगी मजिस्टीरियल जांच।।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सहस्त्रताल दुर्घटना के मजिस्टीरियल जांच के दिये आदेश।।

मुख्य सचिव ने गढ़वाल आयुक्त को मजिस्टीरियल जांच के लिए किया नामित।।

मुख्य सचिव ने घटना की निष्पक्ष जांच कर तत्काल रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने के दिए निर्देश

सहस्त्रताल घटना में 09 ट्रेकरों की हुई थी मौत,जबकि वायु सेना एवं रेस्क्यू टीमों ने 13 लोगों को बचाया था सुरक्षित।।


वही आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि जिन ट्रैक रूटों पर इस प्रकार की घटनाएं हो रही है उन ट्रैक रूटों  को ट्रेकिंग के लिए बंद करना चाहिए वहां पर भविष्य में कोई ट्रैकिंग ना हो साथ ही आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा है कि ट्रेकिंग एजंसियों के पास एक्सपर्ट गाइड होने चाहिए जिनको मौसम सहित अन्य विभिन्न जानकारियां हो ताकि इस प्रकार घटनाएं न हो।

No comments:

Post a Comment

1235