uttarkashi- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस पलटी ,बाल बाल बच्चे यात्री
उत्तरकाशी ।।जनपद के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिल्क्यारा के निकट एक यात्री वाहन सख्या UK08PA-1482 यमुनोत्री धाम से गंगोत्री धाम के लिए आ था कि अचानक यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई ।मोके पर तत्काल 108 एम्बुलेंस, SDRF बड़कोट, पुलिस , NHIDCL एवं स्थानीय लोगो द्वारा सभी यात्रियों को सकुसल बाहर निकाला गया। वाहन में लगभग 40 यात्री सवार थे जिनमें से 15 लोगो को हल्की चोटें आई है जिन्हे एम्बुलेंस के माध्यम से PHC ब्रह्मखाल भेजा गया है। सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले बताए जा रहे है।वहीं बस में बैठे यात्री बाल बाल बच गए और कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment