उत्तरकाशी-जनपद में जंगलों की आग से बढ रहा तापमान,प्रचंड गर्मी से तीर्थ यात्री सहित आम लोग परेशान,इंद्रदेव के बरसने का इंतजार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, May 28, 2024

उत्तरकाशी-जनपद में जंगलों की आग से बढ रहा तापमान,प्रचंड गर्मी से तीर्थ यात्री सहित आम लोग परेशान,इंद्रदेव के बरसने का इंतजार

उत्तरकाशी-जनपद में जंगलों की आग से बढ रहा तापमान,प्रचंड गर्मी से तीर्थ यात्री सहित आम लोग परेशान,इंद्रदेव के बरसने का  इंतजार



उत्तरकाशी।। जनपद में लगातार जल रहे जंगलों के कारण  वातावरण में धुंवा ही धुंवा फैला हुआ है साथ ही  जंगलों में लगी आग के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है जिससे जनपद में भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है ।बीते दो दिनों से मुखेम रेंज  के अंतर्गत चामकोट,डांग,पोखरी के  जंगलों में जबरदस्त आग लगी है  जिसको काबू करने में वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं उधर जंगलों में आग लगने  से लोगों को भीषण गर्मी महसूस हो रही है। वन विभाग के वनकर्मी जब तक एक जगह से आग पर काबू पा रहे है।तब तक दूसरी जगह आग सुलग रही है।आग बुझाने में वन विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।वहीं विभिन्न राज्यों से चारधाम यात्रा  पर आये यात्रियों का कहना है हम ये सोचकर आये थे  कि पहाड़ों में मौसम ठंडा  होगा पर यहां पर बहुत गर्मी पड़ रही है। जनपद में दिन के समय तापमान करीब 32 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। बस अब लोगों को इंतजार है कि बारिश हो और मौसम में बदलाव देखने को मिले गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया लोग गर्मी से बचने के लिए दिन में तरल पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं और बहुत कम लोग ही दिन में घरों से बाहर निकल रहे है क्योंकि जबरदस्त गर्मी पड़ रही है।





-:जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी स्वयं उतरे  मैदान पर



आज  ज्ञानसू पुलिस लाईन के सामने मनेरा बाईपास रोड के ऊपर जंगल में भीषण आग लग गई थी और आग से सड़क पर पत्थर गिर रहे थे जिससे जाम की स्थिति अथवा कोई भी दुर्घटना हो सकती थी, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा संज्ञान लेते हुए तुरंत फायर सर्विस एवं वन विभाग की टीम को मौके के लिए बुलाया गया एवं स्वयं भी घटना स्थल पर पहुंचे, मौके पर SP उ के नेतृत्व में फायर व वन विभाग की टीम द्वारा सड़क की तरफ आ रही आग को बुझाया गया और यातायात को सुचारू किया गया।

No comments:

Post a Comment

1235