uttarkashi-जंगलों में लगी आग की चपेट में आने से एक दर्जन से ज्यादा मवेशियों की जलने से हुई मौत, एक व्यक्ति घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, May 29, 2024

uttarkashi-जंगलों में लगी आग की चपेट में आने से एक दर्जन से ज्यादा मवेशियों की जलने से हुई मौत, एक व्यक्ति घायल

uttarkashi-जंगलों में लगी आग की चपेट में आने से  एक दर्जन से ज्यादा मवेशियों की जलने से हुई मौत, एक व्यक्ति  घायल



उत्तरकाशी।।जनपद के चिन्यालीसौड़़ तहसील के अंतर्गत धरासू वन रेज के  बनचौरा दिवारीखौल, डांडागांव, सिंगाणगांव रिखाणगांव के आस पास के जंगलों में भीषण आग लगी है।जिसके कारण अग्ग की चपेट में आने से ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि करीब 14  बकरियों के साथ 01 कुते की जलकर मौत हो गई।जबकि मवेशियों को बचाने के चकर में एक ब्यक्ति आग में झुलसकर घायल हो गया। ग्रामीणों  द्वारा बताया गया कि ग्रामसभा खदाडा के पजन्याड़ू नामे तोक मे  बचन सिहं की लगभग 14 बकरियों  के साथ एक कुते की जलकर मृत्यु हो  गई, वहीं बचन  सिहं महर  उम्र 55 वर्ष भी बकरियों को बचाने के चकर मे 25 प्रतिशत  झुलसने से घायल हो गया, जिन्हें घायल अवस्था मे  प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र बनचौरा लाया गया  जहां इनका स्वास्थ उपचार किया जा रहा है। वहीं वन कर्मियों  के साथ  राजस्व विभाग , पशु चिकित्सक घटनास्थल पर  पहुंचे और मृत मवेशियों  का  पोष्टमार्टम  किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित  बचन सिहं की आर्थिक स्थिति बहुत खराब  है, इनके  रोजगार का जरिया बकरीपालन ही था।घटना के बाद  पीड़ित परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है,  ग्राम प्रधान अमोल सिहं महर व  कनिष्ठ उप  प्रमुख उर्मिला रांगड़ ने शासन प्रशासन से  पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।




No comments:

Post a Comment

1235