उत्तरकाशी-सालरा गांव में आग लगने सूचना , घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस ,फायर सर्विस,वन विभाग आदि की टीम रवाना,डी एम ने वायु सेना से हेलिकॉप्टर सेवा की मांगी मदद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, May 27, 2024

उत्तरकाशी-सालरा गांव में आग लगने सूचना , घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस ,फायर सर्विस,वन विभाग आदि की टीम रवाना,डी एम ने वायु सेना से हेलिकॉप्टर सेवा की मांगी मदद

उत्तरकाशी-सालरा गांव में आग लगने सूचना , घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस ,फायर सर्विस,वन विभाग आदि की टीम रवाना,डी एम ने वायु सेना से हेलिकॉप्टर सेवा की मांगी मदद



उत्तरकाशी।मोरी तहसील  के अंतर्गत सालरा गांव में भीषण अग्निकांड की सूचना जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला व तहसीलदार मोरी से घटना की जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए  हेलीकॉप्टर भेजे जाने हेतु वायु सेना से अनुरोध किया गया है। प्रशासन ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है।


बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ मोरी तहसील के अंतर्गत सालरा गांव में भीषण  लगने की सूचना है,मोरी तहसील के स्थान बेनोल से सालरा गांव की पैदल दूरी 8 किलोमीटर है।वहीं घटनास्थल के लिए SDRF,फायर सर्विस,राजस्व ,वन विभाग और पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है।सालरा गांव समुद्र तल 2018 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।ग्राम प्रधान सालरा द्वारा इस सम्बंध में सूचना दिए जाने के तत्काल बाद एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना किया गया है।  मोरी से अग्निशमन टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम भी मौके के लिए रवाना की गई है।

No comments:

Post a Comment

1235