उत्तरकाशी-लोक सभा चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन एवं निर्वाचन व्यय पर रखी जाएगी कड़ी नजर,जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
उत्तरकाशी।।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने लोक सभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन एवं निर्वाचन व्यय पर कड़ी निगरानी रखने के लिए बेहतर ब्यवस्था बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।इसके लिए डी एम ने राजनैतिक दलों व चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों, निर्वाचन व्यय की सीमा की पूरी जानकारी रखने के साथ ही लोक संपत्ति के विरूपण को रोकने के प्रति भी सचेत रहना होगा। उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन के द्वारा किए जा रहे उपायों में राजनैतिक दलों से पूरा सहयोग करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान लागू प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बिष्ट ने आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत जिला मुख्यालय पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्होंने आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों, निर्वाचन व्यय की सीमा और चुनाव प्रचार के प्रतिबंधों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि राजनैतिक दल व प्रत्याशी चुनाव के दौरान कोई ऐसा कार्य न करें जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो और लोक शांति तथा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के इंतजामों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े। प्रशासन को द्वारा ऐसे मामलों पर निगरानी के लिए मुकम्मल इंतजाम किए जा रहें हैं तथा वीडियो सर्विलांस और अन्य स्रोतों से भी जानकारी जुटाने की व्यवस्था की जा रही है। डा. बिष्ट ने कहा कि लोक संपत्ति का विरूपण न किया जाय और आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही पूर्व से स्थापित सभी होर्डिंग्स, बैनर्स व अन्य प्रचार सामग्री तत्काल हटा ली जाए। उन्होंने कहा कि प्रचार से संबंधित विभिन्न गतिविधियों व कार्यों तथा रैली व जनसभाओं के लिए आवश्यक पूर्वानुमति अवश्य प्राप्त कर ली जाय।
बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आदर्श आचार संहिता का पूरा अनुपालन करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि चुनाव प्रचार की गतिविधियों के लिए सभी जरूरी अनुमतियों हेतु समय रहते आवेदन किया जाएगा। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा के साथ ही बसपा के जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल, भाजपा के प्रतिनिधि महावीर सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment