उत्तरकाशी-पौराणिक गंगाणी वसन्तोत्सव(कुंड की जातर) मेले का क्षेत्र के आराध्य देव बाबा बौखनाग की देव डोली ने किया शुभारंभ,आगामी 3 दिन तक होगा मेले भव्य आयोजन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, February 13, 2024

उत्तरकाशी-पौराणिक गंगाणी वसन्तोत्सव(कुंड की जातर) मेले का क्षेत्र के आराध्य देव बाबा बौखनाग की देव डोली ने किया शुभारंभ,आगामी 3 दिन तक होगा मेले भव्य आयोजन

उत्तरकाशी-पौराणिक गंगाणी वसन्तोत्सव(कुंड की जातर) मेले का क्षेत्र के आराध्य देव बाबा बौखनाग की देव डोली ने किया शुभारंभ,आगामी 3 दिन तक होगा मेले भव्य आयोजन




उत्तरकाशी।। ऐतिहासिक एवं पौराणिक गंगाणी बड़कोट वसंतोत्सव (कुंड की जातर) मेले का पारंपरिक परंपरा के अनुसार मंगलवार को रंगारंग आगाज हुआ। दोपहर में पूजा अर्चना के बाद विधिविधान के साथ स्थानीय आराध्य देव बाबा बौखनाग की डोली ने मेले का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय यह गंगाणी वसंतोत्सव 15 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।





मेले के उद्घाटन अवसर पर मेला आयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मेले में पहुंची देवी देवताओं की डोलियों का भव्य स्वागत किया मेले में सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त  किया तथा कहा है कि जिला पंचायत इस पौराणिक गंगाणी मेले को भव्य रूप देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पौराणिक मेले हमारी धरोहर हैं,मेले यानी जातरों से हमारी परंपरा जुड़ी हुई। इस परंपरा को बनाये रखे, जिसे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को विरासत के रूप में सौंप सकें मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व विजय पब्लिक दिव्यांग स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। जिसके बाद विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 




वहीं मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगे हुए हैं, जिनके माध्यम से मेले में आए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आगामी तीन दिनों तक दी जाएगी  लोगों ने मेले में लगी चर्खी आदि का भी खूब लुत्फ लुत्फ उठाया तथा श्रद्धालुओं ने यहां त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

No comments:

Post a Comment

1235