उत्तरकाशी-डी एम ने जल जीवन मिशन योजना के तहत जनपद में निर्माणाधींन योजना की ली समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
उत्तरकाशी।।जिलाधिकारी डॉ० मेहरबान सिंह बिष्ट ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पुनरीक्षित प्रकरणों की समीक्षा की। जनपद में संचालित उत्तराखंड पेयजल संस्थान/निगम द्वारा निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करने साथ भौतिक प्रगति की समीक्षा की जिला सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ० बिष्ट ने जनपद में संचालित तुल्याड़ा पेयजल योजना,कंसेण, कुमराडा, उडखोला आदि पेयजल योजनाओं की समीक्षा करने के साथ FHTC (कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन) टारगेट के सापेक्ष फरवरी माह के अंत तक शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश सभी अधिशासी अभियंताओं को दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन,अधिशासी अभियंता पेयजल निगम अनीषा जाटव,अधिशासी अभियंता जल संस्थान उत्तरकाशी एल.सी रमोला,अधिशासी अभियंता जल संस्थान पुरोला सहित सम्बंधित अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment