uttarkashi-फर्जी ऐजेन्ट बनकर लाखों रु0 की धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, January 5, 2024

uttarkashi-फर्जी ऐजेन्ट बनकर लाखों रु0 की धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार


uttarkashi-फर्जी ऐजेन्ट बनकर लाखों रु0 की धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को उत्तरकाशी पुलिस ने  किया गिरफ्तार




उत्तरकाशी।।। पुरोला पुलिस ने फर्जी एजेंट बनकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को बिहार राज्य के नवादा से गिरफ्तार किया बताते चलें कि वर्ष 2022 में डामटा पुरोला निवासी व दिनेश प्रसाद डोभाल द्वारा प्रेम झा सहित 03 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध ऑल इण्डिया पेट्रोलियम बजाज फाईनेंस कम्पनी एवं मुद्रा लोन कम्पनी के ऐजेन्ट बनकर लोन देने के नाम भिन्न-भिन्न तिथियों में अलग-अलग खातों से लगभग 14 लाख रु0 की धोखाधडी करने के सम्बन्ध में थाना पुरोला में लिखित तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुरोला पर धारा 420/406 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने क्षेत्राधिकारी बडकोट एवं थानाध्यक्ष पुरोला को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये।उसके बाद पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम घटित की गई।




पुलिस टीम द्वारा एसओजी से टैक्नीकल सहयोग लेते सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई, अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण बार-बार गिरफ्तारी से बचने हेतु स्थान बदल रहे थे अभियुक्त रविकुमार पुत्र राम मिस्त्री निवासी बारिसलीगंज जनपद नवादा, बिहार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से नवादा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया किया।पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह अपने ही गांव के साथियों के साथ मिलकर लोगों से पैसो की ठगी करता था। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।साक्ष्यों के आधार पर मुकदमें में धारा 467/468/471/120 (बी) भादवि के बढोतरी की गई तथा अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। 


गिरफ्तार अभियुक्त- रविकुमार पुत्र राम मिस्त्री निवासी मीरविगह थाना बारिसलीगंज जनपद नवादा, बिहार।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1-उ0नि0 वृजपाल सिंह-चौकी प्रभारी डामटा

2- कानि0 पूरन तोमर

3- एसओजी टीम

No comments:

Post a Comment

1235