uttarkashi-अपर यमुना वन प्रभाग में तेंदुवे का आतंक, हमला कर बाइक सवार को किया घायल,लोगों में दहशत का माहौल
उत्तरकाशी ।।जनपद के अपर यमुना वन विभाग में वर्तमान समय में तेंदुवे का आतंक बना हुआ है। कल देर शाम तेंदूवें ने कृष्णा गांव के पास एक बाइक सवार पर हमला कर दिया जिससे बाइक सवार घायल हो गया और बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से भाग गया वही बाइक सवार युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी तेंदुवा तीन लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। तेंदुए के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जगह-जगह ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं ताकि तेंदुए की लोकेशन के बारे में पता चल सके साथ ही पिंजरा लगाने की भी तैयारी की जा रही है वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि शाम 6 बजे के बाद सावधानी पूर्वक आवागमन करें।
No comments:
Post a Comment