उत्तरकाशी-सुवाखोली वाया देहरादून मोटर मार्ग छोटे वाहनों के लिए हुआ सुचारू,पिछले डेढ़ साल से बंद था सड़क मार्ग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, December 31, 2023

उत्तरकाशी-सुवाखोली वाया देहरादून मोटर मार्ग छोटे वाहनों के लिए हुआ सुचारू,पिछले डेढ़ साल से बंद था सड़क मार्ग

उत्तरकाशी-सुवाखोली वाया देहरादून मोटर मार्ग छोटे वाहनों के लिए हुआ सुचारू,पिछले डेढ़ साल से बंद था सड़क मार्ग



उत्तरकाशी।। देहरादून वाया सुवाखोली अलमस मोटर मार्ग सड़क निर्माण के कारण पिछले डेढ़ साल से वाहनों के आवा गमन के लिए बंद था जिसके कारण छोटे-बड़े वाहनों को करीब सात-आठ किलोमीटर कच्चे थाथ्यूर सड़क मार्ग से आवागमन कर करना पड़ रहा था। जिससे  सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था साथ ही समय भी अधिक लग रहा था लेकिन आज साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर  से इस मोटर मार्ग पर छोटे वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है जिससे लोगों को  काफी राहत महसूस होगी साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बड़े वाहनों का आगमन इस मोटर मार्ग पर 15 जनवरी से शुरू किया जाएगा जिससे सवारियों को अब देहरादून -उत्तरकाशी आने-जाने में काफी सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी।

No comments:

Post a Comment

1235