uttarkashi-सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने एक जनवरी से देशव्यापी हड़ताल करने का किया एलान ,लंबे समय से कर रहे हैं मानदेय की मांग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, December 31, 2023

uttarkashi-सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने एक जनवरी से देशव्यापी हड़ताल करने का किया एलान ,लंबे समय से कर रहे हैं मानदेय की मांग

uttarkashi-सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने एक जनवरी से देशव्यापी हड़ताल करने का किया एलान ,लंबे समय से कर रहे हैं मानदेय की मांग




उत्तरकाशी।।जनपद में मानदेय और लंबित लाभांश के भुगतान की मांग को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बैठक कर हुंकार भरी। उन्होंने मांगों का निस्तारण न होने पर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फैडरेशन के ऐलान पर एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया है। ज्ञानसू गोदाम में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में जनपद के सस्ता गल्ला विक्रेता शामिल हुए। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष कृष्णा गुसाईं ने कहा कि वह लंबे समय से मानदेय और लंबित लाभांश का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं ले रही है। उन्होंने ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फैडरेशन की ओर से देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाई। कहा कि इस हड़ताल को उनका पूरा समर्थन रहेगा। जब तब लंबित मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती वह पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में केदार सिंह मलूड़ा, राधा कृष्ण भट्ट, देव सिंह ,दिनेश आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

1235