उत्तरकाशी-गौशाला में लगी आग, पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने आग पर पाया काबू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, November 2, 2023

उत्तरकाशी-गौशाला में लगी आग, पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने आग पर पाया काबू

उत्तरकाशी-गौशाला में लगी आग, पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने आग पर पाया काबू



उत्तरकाशी।।चिन्यालीसौड़ थाना धरासू क्षेत्र के अंतर्गत  ग्राम बधाणगांव में आज शाम  एक गौशाला में  आचानक आग लग गई,आग  लगने की सूचना मिलने  पर  पुलिस व फायर सर्विस की  टीम तत्काल   मौके के लिए रवाना हुई।मोके पर पहुंचते ही पुलिस व फायर टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।आग मनवीर सिंह पुत्र  मंगल सिंह की गौशाला में लगी थी,  आग लगने से कोई जनहानि/पशुहानि नहीं हुई है मौके पर  प्रमोद उनियाल- प्रभारी निरीक्षक धरासू,म0उ0नि0 शशि राणा,हे0कानि0 कुलवीर,कानि0 डोडी सिंह,कानि0 अनिल चौहान,कानि0 अनिल तोमर,फायरकर्मी रमेश सिंह ,फायरकर्मी बलवीर सिंह

No comments:

Post a Comment

1235