उत्तरकाशी-पुलिस और एसओजी की टीम ने 302 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, September 20, 2023

उत्तरकाशी-पुलिस और एसओजी की टीम ने 302 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी-पुलिस और एसओजी की  टीम ने 302 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार



उत्तरकाशी।।।जनपद के सुदूरवर्ती मोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और एसओजी की टीम ने 302 ग्राम अवैध चरस के साथ  तस्कर को गिरफ्तार किया । बताते चलें ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी  के दिशा निर्देश में सीओ प्रशान्त कुमार ,SO मोरी एवं प्रभारी SOG के नेतृत्व में मोरी पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुये आज   मोरी-नेटवाड़ मोटरमार्ग  प्रकटेश्वर मंदिर के पास से पुनीत बग्गा  उम्र 40 वर्ष निवासी देहरादून  को अवैध चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 302 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।अभियुक्त पुनीत बग्गा  के विरूद्ध थाना मोरी पर 8/20 NDPS Act के तहत  मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त से  पूछताछ जारी है गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मोरी,मोहन कठैत,प्रभारी एसओजी, प्रकाश राणा ,हे0का0 बबलू खान- एसओजी,हे0का0 औसाफ खान- एसओजी,हे0का0 श्याम बाबू, थाना मोरी,हे का0 सुनील जयाडा,हेका0 गणेश राणा, थाना मोरी,हे का0 अनिल तोमर, थाना मोरी।

No comments:

Post a Comment

1235