uttarkashi-विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही हरे पेड़ों पर लगा दिए विद्युत मीटर,पेड़ो पर झूल रहे हैं तार,कभी भी हो सकती बड़ी घटना - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, September 20, 2023

uttarkashi-विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही हरे पेड़ों पर लगा दिए विद्युत मीटर,पेड़ो पर झूल रहे हैं तार,कभी भी हो सकती बड़ी घटना

uttarkashi-विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही हरे पेड़ों पर लगा दिए विद्युत मीटर,पेड़ो पर झूल रहे हैं तार,कभी भी हो सकती बड़ी घटना



उत्तरकाशी।।।जनपद मुख्यालय नगरपालिका क्षेत्र  में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जी हां विद्युत विभाग ने गंगोरी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे हरे पेड़ों पर विद्युत मीटर लगाए हैं। और विद्युत मीटर से निकालने वाली तारें झूलती हुई नजर आ रही है जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। पेड़ों पर विद्युत विभाग ने जो विद्युत मीटर लगाए हैं वहां से लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है और यदि विद्युत तारों से करंट हरे पेड़ों को टच करता तो बड़ी घटना हो सकती है। इस मामले पर उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है कि गंगोरी में विद्युत विभाग के द्वारा हरे पेड़ों पर विद्युत मीटर लगाए गए और जिनकी कटी हुई तारे भी दिखाई दे रही है। इस संदर्भ में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को हरे पेड़ों से विद्युत मीटर हटवाने के निर्देश दिए गए। 



वहीं बड़ी बात कि इस प्रकार की बड़ी लापरवाही आखिर विद्युत विभाग कैसे कर सकता है? वही अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग का कहना है कि जो  विद्युत मीटर पेड़ों पर लगाए गए थे उनको हटवा दिया गया है।साथ ही एक्शन विधुत विभाग का कहना है कि अतिक्रमण के कारण कुछ दुकाने टूटी जिस कारण दुकान मालिकों ने विधुत मीटर अपने आप पेड़ पर लटका दिए  जो हास्यास्पद है। आखिर बिना विधुत कर्मियों की मदद से कोई ब्यापारी कैसे कर सकता जबकि हाई कोर्ट के भी सख्त आदेश है कि कोई भी विद्युत लाइन की तारें या अन्य वायर पेड़ों से होकर नहीं जाएगी।



No comments:

Post a Comment

1235