uttarkashi-जोखिम भरे रास्तों से आवागमन कर सुदूरवर्ती क्षेत्र में पहुंची ANM कर्मी
उत्तरकाशी।। जनपद के सुदूरवर्ती मोरी ब्लॉक के नैटवाड़ क्षेत्र में पैदल एवं सड़क मार्गों की स्थिति इतनी खराब है कि हम तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के एएनएम कर्मी जान जोखिम में डालकर सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के लिए गांव में पहुंच रही है। हम तस्वीरों में देख सकते हैं की जान जोखिम में डालकर यह स्वास्थ्य विभाग के एएनएम कर्मी माधुरी सेमवाल और सरोज डोभाल किस प्रकार से खतरनाक रास्तों से गांव-गांव में पहुंचकर टीकाकरण कर रहे हैं। ANM कर्मी नैटवाड़ के ग्राम सभा कलाप में टीकाकरण के लिए इन खतरनाक रास्तों गुजरते हुए बड़ी कठनाइयों से पहुंची ANM कर्मियों का कहना है कि ऐसा नहीं की एक जगह पर रास्ता खराब है जगह-जगह पर क्षेत्र में यही हालत है मोरी ग्रामीण क्षेत्र के पैदल एवं सड़क मार्गों स्थिति काफी खराब है।
No comments:
Post a Comment