uttarkashi-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन कम्पनी की बड़ी लापरवाही के कारण घण्टों बाधित रहता ट्रैफिक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, September 30, 2023

uttarkashi-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन कम्पनी की बड़ी लापरवाही के कारण घण्टों बाधित रहता ट्रैफिक

uttarkashi-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन कम्पनी की बड़ी लापरवाही के कारण घण्टों बाधित रहता ट्रैफिक





उत्तरकाशी।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड के पास निर्माणाधीन कंपनी की बड़ी लापरवाही के कारण प्रतिदिन घण्टों ट्रैफिक बाधित रहता है जिससे तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को आये दिन भारी दिक्कतों सामना करना पड़ता है। और ट्रैफिक बाधित होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और वहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि  निर्माणाधीन कंपनी( ABCI) ऑल वेदर सक निर्माण के तहत धरासू बैंड से आगे पिछले दो सालों में 2 किलोमीटर सड़क निर्माण नहीं कर पाई है। जिससे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड से आगे 2 किलोमीटर का पेच काफी डेंजर पॉइंट बना हुआ है और आए दिन सड़क मार्ग में ट्रैफिक बाधित होने से लोगों को भारी दिक्कत होगा सामना करना पड़ता है। इस समय चार धाम यात्री बड़ी संख्या में गंगोत्री यमुनोत्री में दर्शन के लिए आ रहे हैं। अधिक समय तक यातायात बाधित नहीं किया जा सकता फिर भी घण्टों ट्रैफिक बाधित होने से यात्रियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम डुंडा  बृजेश तिवारी का कहना है कि  मोके पर जाकर निरीक्षण करने के बाद निर्माणाधीन की कंपनी कार्य की प्रगति देखने के बाद कार्रवाई अमल में लाई  जाएगी। 



वही कई बार जिला प्रशासन की और भी निर्माणाधीन कंपनी को हिदायत दी गई है की ऑल वेदर सड़क निर्माण कार्य की गति में सुधार लाएं साथ ही अनावश्यक रूप से यातायात को बाधित न किया जाए लेकिन फिर भी निर्माणाधीन कम्पनी के द्वारा लापरवाही सामने आ रही है





No comments:

Post a Comment

1235