उत्तराकाशी-मिलेट योजना के अंतर्गत कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 28, 2023

उत्तराकाशी-मिलेट योजना के अंतर्गत कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

उत्तराकाशी-मिलेट योजना के अंतर्गत कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ



उत्तरकाशी।।वर्ष 2023 को देश मिलेट्स वर्ष के रूप में मना रहा है, जिसको देखते हुए देश में मिलेट (मोटा अनाज) फसलों के उत्पादन एवं उत्पाद को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। सोमवार को उत्तराखंड राज्य मिलेट मिशन योजना अंन्तर्गत मिलेट फसलों के अन्तः ग्रहण से संबंधित विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का विकास भवन समीप भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत व मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रस्तुत करने के साथ ही स्लोगन व भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से पहाड़ी उत्पादों के रंगत व रजत स्वाद का भी छात्र-छात्राओं ने जागरूकता के माध्यम से सभी को इस ओर जागरुक किया l 




इस अवसर पर कार्यक्रम परिसर में कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरणों से संबंधित स्टॉल लगाए गए तथा कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए हुए ग्राम प्रधानों व आमजन मानस को कृषि से संबंधित  महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गई lगोष्ठी कार्यक्रम में कृषकों को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार मिलेट मिशन योजना के तहत  वर्ष 2023  मिलेट्स वर्ष के रूप में मना रहा है, जिसको देखते हुए राज्य में मिलेट (मोटा अनाज) फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं अधिक से अधिक किसानों को इन फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा नई योजनाएँ शुरू की जा रही है। योजना के तहत मिलेट फसलों की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा न केवल किसानों को अनुदान पर बीज दिए जाएँगे बल्कि मिलेट मिशन योजना की गतिविधियों का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार भी करवाया जायेगा l किसानों को मोटे अनाज के फायदे के बारे में अधिक जानकारी प्रदान की जाए ताकि वह भी मोटे अनाज की बुवाई करें और अधिक आय अर्जित कर सके। क्योंकि मोटे अनाज में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और विटामिन होते हैं l जो स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है ‘श्री अन्न’ को बढ़ावा देने के लिये इस तरह के आयोजनों से न केवल मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे किसानों को भी मोटे अनाजों से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त होंगी l 


वहीं जानकारी देते हुये कृषि एवं भूमि सरंक्षण अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन मिलेट  योजना चलाई जा रही है l  इसकी द्वारा किसानों को अधिक से अधिक मंडुआ के उत्पादन करने ओर उसे विक्रय करने पर जोर दिया जारा है l विभाग किसानों से मंडुआ 38.46 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से खरीदेगा जो सहकारिता समितियों के माध्यम से क्रय किया जायेगा ।गोष्टी में डीडीएम नाबार्ड रविन्द्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जगमोहन सिंह रावत, विजयपाल मखलोगा, चंदन सिंह राणा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये जनप्रतिनिधि व कृषक व कृषि विभाग के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

1235