uttarkashi-प्रभारी मंत्री ने NIM सभागार में आपदा से सम्बंधित अधिकारियों की ली बैठक, अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के लिए निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, July 21, 2023

uttarkashi-प्रभारी मंत्री ने NIM सभागार में आपदा से सम्बंधित अधिकारियों की ली बैठक, अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के लिए निर्देश


uttarkashi-प्रभारी मंत्री ने NIM सभागार में आपदा से सम्बंधित अधिकारियों की ली बैठक, अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के लिए निर्देश 



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद मुख्यालय पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के सभागार हॉल में आपदा से सम्बंधित जनपद के सभी अधिकारियों की एक बैठक ली। प्रभारी मंत्री के साथ बैठक में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी मौजूद रहे प्रभारी मंत्री ने जनपद में बीते दिनों हुई बारिश से हुए नुकसान का फीड बैक लिया। साथ ही प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया की आपदा के समय सभी अधिकारी अलर्ट मोड़ पर रहेंगे अपने मोबाइल फोन को ऑन रखेंगे और किसी भी अधिकारी को छुट्टी देय नहीं होगी। प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस समय भारी बारिश से जनपद में 32 ग्रामीण मोटरमार्ग बन्द है,साथ ही जनपद में 95 विद्युत पोल और 22 विधुत लाइनें,97 नहरें क्षतिग्रस्त हुई है।जिनको ठीक करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं जनपद में जहां जहां पर सड़कें बंद हैं उनको शीघ्र खोलने लिए संबंधित विभागों को कहा गया है। वही बैठक संपन्न होने के बाद प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट ,धरासू बैंड का भी निरीक्षण किया साथ ही बीआरओ को लैंडस्लाइड जगहों पर पर्याप्त मशीनरी सहित क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों को जल्दी दुरुस्त करने के निर्देश दिए



बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ,अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी डी पी बलूनी, गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडे ,उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ,मीनाक्षी पटवाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ,आइटीबीपी ,बीआरओ सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

1235