आफत की बारिश-जनपद के बडकोट, पुरोला तहसील के अंतर्गत भारी बारिश से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए आवासीय भवन,मलबे में दबी गाड़ियां, आवासीय विद्यालय में फंसे बच्चों को सकुशल निकाला बाहर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 22, 2023

आफत की बारिश-जनपद के बडकोट, पुरोला तहसील के अंतर्गत भारी बारिश से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए आवासीय भवन,मलबे में दबी गाड़ियां, आवासीय विद्यालय में फंसे बच्चों को सकुशल निकाला बाहर


आफत की बारिश-जनपद के बडकोट, पुरोला तहसील के अंतर्गत भारी बारिश से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए आवासीय भवन,मलबे में दबी गाड़ियां, आवासीय विद्यालय  में फंसे  बच्चों को सकुशल निकाला बाहर



उत्तरकाशी।। जनपद में देर रात्रि को हुई भारी बारिश से पुरोला, बड़कोट तहसील के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है बताते चलें कि बड़कोट के गंगनानी में बादल फटने से कुछ व्यवसाई होटलों 3-4 आवासीय मकान, कुछ गाड़िया क्षतिग्रस्त हुई साथ ही गंगनानी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को भी नुकसान पहुंचा है जहां पर रात्रि को एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को सकुशल रेस्क्यू किया गया साथ ही पुरोला में कमल नदी और आसपास की लिंक नदियों का जलस्तर बढ़ने से सड़कों ,खेतों और आवासीय मकानों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल बड़कोट और पुरोला तहसील प्रशासन की टीम और अधिकारी मौके पर क्षतिपूर्ति का आंकलन कर रहे है।अभी तक किसी भी जनहानि की कोई खबर नहीं है वहीं भारी बारिश होने से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 7 जगहों पर बंद है जिससे यमुनोत्री यात्रा पर रोक लगाई गई है वहीं यमुना घाटी के एक दर्जन से भी ज्यादा लिंक मोटर मार्ग जगह जगह बाधित है।वहीं यमुना घाटी के लगभग 45 गांवों की विधुत आपूर्ति ठप है।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने पुरोला और बड़कोट तहसील के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय में अवकाश घोषित करने निर्देश दिए है।

 


दूसरी तरफ डुंडा तहसील के अंतर्गत धनारी क्षेत्र में पंचांण गांव  की ओर बहने वाली नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया जिससे धनपति नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के कई एकड़  सिंचित भूमि क्षतिग्रस्त हो गई बताया जा रहा कि कुछ पशुओ की हानि की खबर भी है। दूसरी तरफ धौंत्री उप तहसील के अंतर्गत भी नुकसान की खबर बताई जा रही है




आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा  शुरुआती निम्न जानकारी दी गई

1-:यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न 07 स्थानों पर बाधित है, उक्त स्थानों पर मशीनरी तैनात है। मार्ग सुचारू की जाने की कार्यवाही गतिमान है।  

2-:उप तहसील धौन्तरी अन्तर्गत धोन्तरी के पास से भूस्खलन व मलवा आने से 7-8 आवासीय घरों मे मलवा/पानी आया है तथा खेतो में भी मलवा आया है। प्रा0 स्वास्थ केन्द की दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। जन-धन की हानि नहीं है। नायब तहसीलदार राजस्व टीम उप जिलाधिकारी, डुण्डा मौके पर मौजूद है। 

3.-:तहसील बडकोट अन्तर्गत स्थान गंगनानी के राष्ट्रीय राजमार्ग के 30 मीटर भाग में अत्यधिक  मलवा आने के कारण कुछ व्यवसायिक होटलों, 01 आश्रम एवं लगभग 7-8 पार्क किये गये वाहन मलवे में फंसे है। उप जिलाधिकारी, बडकोट राजस्व टीम सहित एवं पुलिस उपाधीक्षक, बडकोट अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, बडकोट में मौके पर मौजूद है।  उक्त स्थान पर एस0डी0आर0एफ0/अग्निशमन की राहत-बचाव टीम रात्रि 2:00 बजे से तैनात है। उक्त क्षेत्र में लगभग 40 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति बाधित है। 

4.-:तहसील पुरोला अन्तर्गत छाडा खड्ड में कटवा से कुछ आवासीय भवन खतरे की जद में आये है। उप जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभाग मौके पर मौजूद है।






No comments:

Post a Comment

1235