Big news-पुरोला में आयोजित होने वाली महापंचायत अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित, आज संपूर्ण यमुना घाटी के बाजार रहेंगे बंद
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो) जनपद के पुरोला तहसील के अंतर्गत आज होने वाली महापंचायत को विभिन्न संगठनों के लोगों ने अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। और विभिन्न संगठनों के लोगों का कहना है कि महापंचायत स्थगित की गई है आगे समय आने पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा वही विभिन्न संगठनों के लोगों का कहना है की पुरोला में पहले नगर पंचायत में ही धारा 144 लगाई गई थी। बाद में 4:00 बजे शाम को संपूर्ण तहसील क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई जिसके चलते यह निर्णय लिया गया कि महापंचायत को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाए साथ ही वहां के व्यापार मंडल एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने यह भी निर्णय लिया कि धारा 144 के विरोध में पुरोला बाजार सहित यमुना घाटी के संपूर्ण बाजार आज बंद रखे जाएंगे।
महापंचायत स्थगित होने से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है क्योंकि महापंचायत के कारण पुरोला में पूरा बाजार छावनी में तब्दील हो गया है और चप्पे-चप्पे पर ड्रोन और जवानों के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि पुरोला बाजार का माहौल खराब ना हो। फिलहाल महापंचायत अनिश्चितकाल के लिए रद्द होने से राहत की खबर जरूर है।
No comments:
Post a Comment