uttarkashi-पुरोला में धारा 144 प्रभावी रूप से 19 जून तक लागू, जिलाधिकारी ने कहा कानून ब्यवस्था बिगड़ने था भय, माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, June 14, 2023

uttarkashi-पुरोला में धारा 144 प्रभावी रूप से 19 जून तक लागू, जिलाधिकारी ने कहा कानून ब्यवस्था बिगड़ने था भय, माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई


uttarkashi-पुरोला में धारा 144 प्रभावी रूप से 19 जून तक लागू, जिलाधिकारी ने कहा कानून ब्यवस्था बिगड़ने था भय, माहौल खराब करने वालों  पर होगी कड़ी कार्रवाई



उत्तरकाशी ।।(ब्यूरो)जनपद के पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत होने वाली सम्भावित महापंचायत को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र में आज से धारा-144 लगाई गई है जो 19 जून तक प्रभावी रूप से लागू रहेगी। पुरोला में बाहर से आने वाले लोग या वहां के स्थानीय आम नागरिको को धारा144 की सभी शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि पुरोला में कानून व्यवस्था बिगड़ने का भय था। इसलिए वहां पर धारा 144 लगाई गई है साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी भी संगठन की तरफ से महापंचायत को लेकर हमारे पास कोई भी लिखित सूचना नहीं दी गई है।वहीं पुरोला में अपर जिलाधिकारी की तैनाती की गई।



वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी का कहना है कि पुरोला में 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई साथ ही दो सीओ एक एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों को वहां पर भेजा गया है ताकि पुरोला में शांति व्यवस्था बनी रहे किसी प्रकार का माहौल न बिगड़ने पाए। क्योंकि पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र में धारा 144 प्रभावी रूप से लागू है साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस समय जनपद के सभी चेक पोस्टों पर बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग सख्ती से की जा रही है। आम नागरिकों से अपील है कि वे शांति व्यवस्था कायम रखें। पत्रकार वार्ता में उपजिलाधिकारी डुंडा मीनाक्षी पटवाल भी मौजूद रही।




No comments:

Post a Comment

1235