उत्तरकाशी-जनपद मुख्यालय में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च आम नागरिकों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, June 1, 2023

उत्तरकाशी-जनपद मुख्यालय में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च आम नागरिकों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा


उत्तरकाशी-जनपद  मुख्यालय में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च आम नागरिकों  को दिलाया सुरक्षा का भरोसा




उत्तरकाशी।(।ब्यूरो)कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए   पुलिस द्वारा आज जनपद मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस, होमगार्ड ,फायर सर्विस ,पीएससी के अधिकारी एवं जवान शामिल हुए पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी का  कहना है कि जिस प्रकार से पूर्व में पुरोला में जो घटना हुई है उसी के मद्देनजर जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे और कोई उपद्रवी तत्व जनपद में माहौल को खराब करने कोशिश न करें  इसी को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है की जो भी  धरना प्रदर्शन करना है उसको शांतिपूर्वक करें यदि कोई भी शांति व्यवस्था में व्यवधान पैदा करता है तो ऐसे अवांछनीय तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना है फ्लैग मार्च मुख्यालय में जोशियाडा, ज्ञानसू, चुंगी, बडेथी, ताम्बाखाणी, बसअड्डा, काली कमली मार्ग,मुख्य बाजार, हनुमान चौक, कोर्ट रोड विश्वनाथ चौक,  भैरव चौक होते हुये भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड, सब्जी मंडी होते हुए पुलिस आफिस पर समाप्त हुआ





फ्लैगमार्च में पुलिस उपाधीक्षक  अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स)/यातायात,  प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस बल, फायर, एसडीआरएफ, पीएसी व होमगार्ड के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment