उत्तरकाशी-पुलिस जवान ने दिखाई तत्परता,पुलिस अधीक्षक ने थपथपाई जवान की पीठ,तीर्थ यात्रियों ने कहा थैंक्यू पुलिस - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, April 24, 2023

उत्तरकाशी-पुलिस जवान ने दिखाई तत्परता,पुलिस अधीक्षक ने थपथपाई जवान की पीठ,तीर्थ यात्रियों ने कहा थैंक्यू पुलिस


उत्तरकाशी-पुलिस जवान ने दिखाई तत्परता,पुलिस अधीक्षक  ने थपथपाई जवान की पीठ,तीर्थ यात्रियों ने कहा थैंक्यू पुलिस




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अर्पण  यदुवंशी यमुनोत्री धाम में यात्रा  निरीक्षण  दौरान के जानकीचट्टी में उनके वाहन के पास उत्तर-प्रदेश नोएडा निवासी कुछ श्रद्धालु आए तथा वाहन में बैठे चालक शिवमंगल सिंह को विकासनगर में रात्रि विश्राम के दौरान करीब 5 लाख रु0 कीमत के सामान से भरा अपना एक बैग होटल के रुम में छूटने, जिसमें गले की सोने की चैन, कंगन, घड़ी, एक मुखि रुद्राक्ष आदि सामान था के सम्बन्ध में जानकारी देकर मदद मांगी।इस मामले पर शिवमंगल द्वारा तत्परता दिखाते हुये तुरन्त पुलिस कंट्रोल रुम में सम्पर्क कर थाना विकासनगर से समन्वय स्थापित किया और  जूडो विकासनगर में स्थित ठाकुर लॉज का फोन नम्बर लेकर उनसे सम्पर्क किया  तत्पश्चात लॉज मालिक द्वारा उक्त रुम को चैक किया गया तो वहां पर तीर्थ यात्री का बैग रुम में ही था। पुलिस जवान शिवमंगल की तत्परता देखते हुये तीर्थ यात्रियों का ग्रुप उत्तरकाशी पुलिस की कार्यशैली से बेहद प्रसन्न हुये उनके द्वारा पुलिस जवान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी व उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद  किया  साथ ही होटल मालिक का भी आभार प्रकट किया गया। 




इधर पुलिस जवान शिवमंगल के उक्त कार्य की सराहना करते हुये एस0पी0  द्वारा उत्साहवर्धन हेतु जवान को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया

1 comment:

1235