उत्तरकाशी-अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 120 अवैध पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार ,दूसरी तरफ कार्रवाई के नाम पर आबकारी विभाग सोया चेन की नींद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, April 18, 2023

उत्तरकाशी-अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 120 अवैध पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार ,दूसरी तरफ कार्रवाई के नाम पर आबकारी विभाग सोया चेन की नींद

उत्तरकाशी-अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 120 अवैध पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार ,दूसरी तरफ कार्रवाई के नाम पर आबकारी विभाग सोया चेन की नींद




-:कोतवाली पुलिस द्वारा की गई होटल ढाबों की चैकिंग, शराब परोसने के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई,आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा ।




उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय सहित आसपास  क्षेत्रों के होटल, ढाबों में बिक रही अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ  पुलिस ने चेकिंग अभियान  तेज  कर दिया।इसी के चलते 120 अवैध पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है  पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर  चारधाम यात्रा-2023 के मध्य नजर जनपद पुलिस  अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में दिखाई दे रही ही। तो दूसरी तरफ आबकारी विभाग छापेमारी और चेकिंग के नाम पर हाथ पर हाथ धरे बैठा है मानो ऐसा लग रहा है कि आबकारी विभाग की साख पर ही जनपद मुख्यालय के होटल ढाबों में शराब  परोसी जा रही है आज तक आबकारी विभाग ने न तो कोई  छापेमारी की और न चेकिंग अभियान चला चलाया गया। 



पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि यदि होटल ढाबा और दुकानों में कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री पाई गई तो संबंधितो  के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए इसी को लेकर पुलिस उपाधीक्षक  अनुज कुमार ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा  गंगोत्री धामा यात्रा के मुख्य पडावों मातली, बन्दरकोट, ज्ञानसू व जोशियाड़ा में कल देर सांय में होटल-ढाबों की  चैकिंग कर होटल ढाबों में अवैध रुप से शराब परोसने वाले चार व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।वहीं हे0का0 चंद्रमोहन सिंह, हे0का0 रंजीत व कांस्टेबल दीपक चौहान द्वारा 02 व्यक्तियों क्रमशः भीष्म सिंह व अंबिका प्रसाद  को साल्ड बैण्ड उत्तरकाशी के पास से 120 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब (सॉलमेट ब्लू व्हिस्की) के साथ से  गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में आबकारी अधिनियम  के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त-

1-भीष्म सिंह पुत्र जगत सिंह, सुखदेव होटल, काली कमली रोड उत्तरकाशी 

2-अंबिका प्रसाद पुत्र  दुर्गा प्रसाद निवासी शिव देव होटल, काली कमली रोड, उत्तरकाशी।

No comments:

Post a Comment

1235