Big news uttarkashi-चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए , गंगोत्री -यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग इस समय रहेगा बंद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, April 11, 2023

Big news uttarkashi-चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए , गंगोत्री -यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग इस समय रहेगा बंद

Big news uttarkashi-चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए , गंगोत्री -यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग इस समय रहेगा बंद




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जिला प्रशासन उत्तरकाशी  ने 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा निर्णय लिया है।बताते चलें कि धरासू बैंड के पास गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर काफी बड़ा लैंडस्लाइड जॉन है। जिसको जिला प्रशासन ने यात्रा शुरू होने से पूर्व ठीक करने के निर्देश  एन एच विभाग बडकोट और बीआरओ   को दिए हैं इसी को लेकर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड से सिलक्यारा तक आज से 13 अप्रेल तक  दिन 11:00 बजे से 2:00 बजे और रात्रि 10:00बजे से प्रातः 5:00 बजे तक बन्द रहेगा। वही गंगोत्री ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग 11 अप्रैल से 21 अप्रैल तक सुबह 10 से  12 बजे दिन  पुनः 3 बजे से शाम 5 बजे और रात्रि  10 बजे से अगले सुबह 6 बजे तक बन्द रहेगा।वही गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहने से राहगीरों को आवागमन करने समस्याओं सामना करना पड़ेगा।




वही दूसरी तरफ गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गंगोरी वेली ब्रिज पर  बीआरओ यात्रा शुरू होने से पूर्व वेली ब्रिज के मेंटेनेंस का कार्य  प्रतिवर्ष करता है जिसके चलते  16 अप्रैल रविवार को गंगोरी वैली ब्रिज पर मेंटेनेंस के कार्य चलते प्रातः 9:00 बजे से दिन 1:00 बजे तक यातायात पूर्णतया बाधित रहेगा।



No comments:

Post a Comment

1235