Breaking news -रोडवेज बस खाई में गिरी,बस में सवार 18 लोग घायल
देहरादून ।।(ब्यूरो)मसूरी मार्ग आईटीबीपी मोड़ पर एक रोडवेज बस दुर्घनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस देहरादून जा रही थी और इसी दौरान आइटीबीपी के पास एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर थाना मसूरी समेत पुलिस समेत आइटीबीपी एवं अन्य राहत दल मौके पर पहुंच गए। जहां से घायलों को निकालने का कार्य किया जा रहा है। अभी बस में सवार 18 लोग घायल हो गए।बताया जा रहा कि वाहन में 40 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेलहोने से बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। जानकारी मिली है कि उक्त दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि शेष घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी देहरादून समेत अन्य पुलिस अधिकारी वह फोर्स को मौके पर भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment