उत्तरकाशी नगरपालिका की बड़ी लापरवाही कूड़े को किया जा रहा आग के हवाले, (एनजीटी) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, March 16, 2023

उत्तरकाशी नगरपालिका की बड़ी लापरवाही कूड़े को किया जा रहा आग के हवाले, (एनजीटी) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां


उत्तरकाशी- नगरपालिका की बड़ी लापरवाही कूड़े को किया जा रहा आग के हवाले, (एनजीटी) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां




उत्तरकाशी।(।ब्यूरो)नगर पालिका बाडाहाट उत्तरकाशी के पास कूड़ा निस्तारण के लिए स्थाई डंपिंग जोन नहीं है जिस कारण नगर पालिका द्वारा  बड़ी लापरवाही सामने आ रही है नगर क्षेत्र में  अधिकांश कूड़ेदान में आग लगाकर कूड़े को जलाया जा रहा है। और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है। अगले माह अप्रैल से यात्रा प्रारंभ होने वाली है लेकिन नगरपालिका द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया है जिस कारण नगर क्षेत्र में रखे   कूड़ेदान में अक्सर आग लगी रहती है जिसमें में कूड़ा जलता हुआ नजर आता है जोकि आसपास के वातावरण को प्रदूषित भी कर रहा है। कूड़े पर आग लगाने वालों के खिलाफ एनजीटी में सख्त कार्रवाई और  जुर्माने का प्रावधान है फिर भी नगर पालिका द्वारा बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही है। 




नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी  शिवकुमार चौहान का कहना है कि हमारे कर्मचारी कूड़े में आग नहीं लगाते हैं कुछ शरारती तत्व होते हैं जो कूड़ेदान में रखे कूड़े में आग  लगाते हैं।यदि कोई भी  व्यक्ति कूड़े में आग लगाया पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

1235