उत्तरकाशी- मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ शुभारंभ, 18 लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, February 12, 2023

उत्तरकाशी- मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ शुभारंभ, 18 लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित

उत्तरकाशी- मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ शुभारंभ, 18 लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित



उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जनपद पौड़ी में  स्थित कंडोलिया मैदान से मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया   जनपद में योजना का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार व उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा जिला सभागार  किया गया।




इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अंत्योदय कार्डधारकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से अंत्योदय कार्ड धारकों को साल भर में निःशुल्क तीन गैस रिफिल सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा उनके द्वारा जमा की गई धनराशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की एक सोच थी की उज्ज्वला योजना से बड़ी संख्या में निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन और एलपीजी सिलेंडर वितरित हुए थे जो बिना सिक्योरिटी जमा किये वितरित किये गये थे। बीते कुछ समय से देखा गया सिलेंडर की कीमत बढ़ने के साथ कुछ वर्ग के लोग गैस रिफिल कराने में परेशानी महसूस कर कर रहें थे उसी परेशानी  को समझते हुए सरकार ने पूर्ण संवेदनशीलता दिखाते हुए महत्वकांक्षी कल्याणकारी योजना प्रारंभ की है। इस प्रकार के शुभारंभ कार्य कर्म बृहद  स्तर पर इसलिए कराए जाते हैं ताकि योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और ना वे सिर्फ इस जानकारी को ग्रहण करने अपने माध्यम से अपने आस-पड़ोस गावों में लोगों के मध्य इस बात पर चर्चा करें कि सरकार की योजनाएं किसी प्रकार की है  इसमें क्या लाभ है और लाभ का अंतराल क्या है उसके लिए क्या आवश्यक कागजात जमा करवाने पड़ते हैं हम सब का यह दायित्व बनता है कि जितने भी जनपद में अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग,पूर्ति विभाग, खंड विकास के कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों को मिलकर इस प्रकार कि योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार अपने स्तर से करना चाहे साथ ही इसमें विशेष सहयोग गैस एजेंसियों का भी चाहिए जिन लाभार्थियों को लाभ मिले उसे कम से कम और कोशिश यही की जाए कि इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को स्वतः ही मिले ताकि लाभार्थीयों बार-बार दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़े।





मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के शुभारंभ अवसर पर जनपद के 18 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया है जिसमें  मुकेश,धीरज, मनोज, श्रीमती भंवरी देवी, जितेंद्र सिंह , शांता देवी,श्रीमती चंद्राभा देवी , बचना देवी श्रीमती रेशमा देवी,श्रीमती सरोज देवी,श्रीमती कमला देवी,श्रीमती सुनीता श्रीमती मनीषा देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी,श्रीमती अरफी देवी एवं श्री मती कमला देवी आदि को योजना से लाभान्वित किया गया


इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख  ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, , जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट,,पूर्व भाजपा जिला संयोजक जगमोहन रावत एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

1235