उत्तरकाशी- हस्तशिल्प /हथकरघा लघु उद्योग के उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, उद्यमियों का प्रथम द्वितीय पुरस्कार के लिए किया चयन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, February 9, 2023

उत्तरकाशी- हस्तशिल्प /हथकरघा लघु उद्योग के उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, उद्यमियों का प्रथम द्वितीय पुरस्कार के लिए किया चयन

उत्तरकाशी- हस्तशिल्प /हथकरघा लघु उद्योग के उद्यमियों द्वारा निर्मित  उत्पादों का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, उद्यमियों का प्रथम द्वितीय  पुरस्कार के लिए किया चयन



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद स्तरीय हस्तशिल्प/हथकरघा लघु उद्योग के अंन्तर्गत विभिन्न ब्लॉकों के उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों का गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी  गौरव कुमार ने विकास भवन सभागार कक्ष में कालीन, लैम्प सेट, स्वेटर, शॉल, पंखी, बैन्डी, जैम, चटनी आदि ऊनी वस्त्रों का निरीक्षण किया।


इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने हथकरघा व हस्तशिल्प में निर्मित उत्पादों के बेहतर कार्यों को ओर अधिक रूप से  क्रियान्वयन करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र को दिये l उन्होंने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में उद्यमियों को विभिन्न माध्यमों से स्वरोजगार की दिशा में जोड़ने के सार्थक प्रयास किये जायें l हथकरघा व हस्तशिल्प उत्पादों की बाजार में बहुत मांग होती है लिहाजा उद्यमियों को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाए l बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हथकरघा/ हस्तशिल्प, लघु उद्योग योजनाओं में शिल्पी बुनकरों, उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया है l  जिसमें *हथकरघा योजना* के अंतर्गत प्रथम शिवराम सुखी भटवाड़ी, द्वितीय राजकुमारी देवी *हस्तशिल्प* में प्रथम देवराम विश्वकर्मा अगोड़ा तथा द्वितीय मनोज वीरपुर डुण्डा एवं दीप लाल लदाडी  *लघु उद्योग* में प्रथम बृजमोहन सिंह राणा सिगुणी डुण्डा व  द्वितीय शिवनारायण उत्तरकाशी का चयन किया गया है ।



इस मौके पर जिला महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र शैली डबराल, हस्तशिल्प उद्योग विशेषज्ञ प्रतिनिधि चंद्र लाल, भरत भूषण भट्ट आशाराम जगुड़ी सहित अन्य मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

1235