उत्तरकाशी-जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा, 6443 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए लिखित परीक्षा में - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, December 18, 2022

उत्तरकाशी-जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा, 6443 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए लिखित परीक्षा में


उत्तरकाशी-जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा, 6443   परीक्षार्थी सम्मिलित हुए लिखित परीक्षा में 





उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद में 6443 परीक्षार्थियों ने पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा में भाग लिया आज रविवार को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा शुरू हुई, जनपद में परीक्षा के लिए 29 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से यमुना घाटी में 9 और गंगा घाटी में 20 केंद्र बनाये गए वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच 29 परीक्षा केंद्रों में पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा संपन्न हुई। इस बार उत्तराखंड शासन की तरफ से जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए थे की परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह का कहना है कि पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के लिए प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई थी। संपूर्ण परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न हुई वहीं पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र अच्छा आया था और इस बार शासन प्रशासन की तरफ से परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। 



बताते चलें राज्य में UKSSSC   पेपर लीक होने के बाद सरकार  लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड के सभी जिलों के जिला प्रशासन निर्देशित किया था कि परीक्षा संपन्न करवाने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए इसलिए आज जनपद की सभी 29 केंद्रों में वीडियोग्राफी के साथ सीसीटीवी की निगरानी में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा संपन्न हुई वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने बीते शनिवार को पुलिस के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक  की और सभी को दिशा निर्देश जारी किए थे साथ ही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जनपद के सभी 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है।

No comments:

Post a Comment

1235