उत्तरकाशी- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कच्ची शराब बनाने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार मोके पर 500 लीटर लहन को किया नष्ट
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली पुलिस ने डुंडा प्रखंड के राजस्व क्षेत्र के खोल्या गाँव मे कच्ची शराब बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मौके पर 20 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया और कच्ची शराब में प्रयुक्त होने वाले 500 लीटर लहन को नष्ट किया। बताते चलें कि पुलिस को मुखबीर की सूचना पर जानकारी मिली कि डुंडा प्रखंड के खोल्या गांव में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जाती है।मुखबीर की सूचना पर पुलिस की टीम ने रात्रि को खोल्या गांव के जंगलों में छापा और जंगलों से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने में उपयोग लाए जाने वाले बडे-2 ड्रम और अन्य सामग्री बरामद की साथ ही 500 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया वहीं कच्ची शराब बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी का कहना है कि जनपद में किसी भी दशा में अवैध नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- राजू पुत्र रामपाल निवासी ऊंचा गांव थाना करोन उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम तिपरा तहसील डुंडा उत्तरकाशी।
2- प्रदीप कुमार पुत्र शांतिलाल निवासी ग्राम पैणी भवान डुंडा उत्तरकाशी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 प्रकाश राणा
2-हे0कानि0 चंद्रमोहन
3-कानि0 रणजीत सिंह
4-कानि0 दीपक चौहान
No comments:
Post a Comment