उत्तरकाशी-एल टी चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति न मिलने पर कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य स्थापना दिवस पर किया एक दिवसीय धरना,प्रदर्शन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, November 9, 2022

उत्तरकाशी-एल टी चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति न मिलने पर कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य स्थापना दिवस पर किया एक दिवसीय धरना,प्रदर्शन

उत्तरकाशी-एल टी चयनित अभ्यर्थियों ने  नियुक्ति न मिलने पर कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य स्थापना दिवस पर  किया एक दिवसीय धरना,प्रदर्शन




उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एलटी सहायक अध्यापक पदों पर चयनित हुए अभ्यार्थियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया इन एलटी चयनित अभ्यर्थियों का कहना है।किसहायक अध्यापक  शिक्षक भर्ती का विज्ञापन अक्टूबर 2020 में जारी हुआ था। जिसकी परीक्षा 8 अगस्त 2021 को हुई। परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर 2021 को जारी हुआ था, लगभग 11 माह पश्चात भी अभी तक हम सभी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई है।  इस संदर्भ में मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, UKSSSC सचिव तथा शिक्षा निदेशालय में कई बार मुलाकात कर चुके हैं। परंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए आज 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में समस्त चयनित अभ्यर्थी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है जहां आज पूरा राज्य उत्तराखंड स्थापना दिवस मना रहा है वही एलटी सहायक अध्यापक पर चयनित अभ्यर्थी भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन कर रहे है इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दें।




इतना ही नहीं सहायक अध्यापक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि आज चयनित युवा मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है और युवाओं की सरकार  कोई सुध तक नहीं ले रही है।आज धरने और भूख हड़ताल में महिपाल बिष्ट, मोहन, रितेश, संदीप, करिश्मा, सोहन, संदीप सेमवाल, सुशांत,  भारतेंद्र, अंकित, राम राज, अमीषा आदि उपस्थित रहे।

1 comment:

  1. Anonymous9/11/22

    Lt candidates ko jald niyukti dein uttarakhand sarkar ye unka hak hai

    ReplyDelete

1235