Uttarkashi breaking-रोपिंग करते हुए पश्चिम बंगाल के एक ट्रेकर की मौत,2 ट्रेकर घायल आईटीबीपी के द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, September 4, 2022

Uttarkashi breaking-रोपिंग करते हुए पश्चिम बंगाल के एक ट्रेकर की मौत,2 ट्रेकर घायल आईटीबीपी के द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी

Uttarkashi breaking-रोपिंग करते हुए पश्चिम बंगाल के एक ट्रेकर की मौत,2 ट्रेकर घायल आईटीबीपी के द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी



उत्तरकाशी।।मोरी तहसील हिमांचल बॉर्डर पर एक ट्रेकर की मौत।।


मोरी तहसील के ग्राम लिवाड़ी गांव से 03 ट्रेकर (टूरिस्ट) पं० बंगाल के व 06 पोटर  खिमलोग के पास से होते हुये छितकुल के लिए बिना परमिशन के हुए थे  रवाना।।


रोपिंग करते हुये खिमलोग पास  ट्रेकिंग दल के 01 ट्रेकर की मृत्यु हो गई जबकि  2 ट्रेकर घायल हुए।।


DDMA किन्नौर हिमांचल प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि सभी पोर्टर सुरक्षित है। 03 पोटर छितकुल पहुंचे।जबकि  03 अन्य पोटर  घायल/मृतक ट्रेकरों के खिमलोग के पास  रुके हैं।


 घायल/मृतक ट्रेकरों का हिमाचल की जिला किन्नौर itbp द्वारा सुबह रेस्क्यू कार्य जारी।।

No comments:

Post a Comment

1235