उत्तरकाशी- गंगोत्री में गंगा की तेज धारा में बहे यात्री को पुलिस के जवानों ने सुरक्षित बचाया - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, September 10, 2022

उत्तरकाशी- गंगोत्री में गंगा की तेज धारा में बहे यात्री को पुलिस के जवानों ने सुरक्षित बचाया


उत्तरकाशी- गंगोत्री में गंगा की तेज धारा में बहे यात्री को पुलिस के जवानों  ने सुरक्षित बचाया



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)गंगोत्री यात्रा पर आये श्रद्धालु वीर किन्त दत्ता पुत्र राधेश्याम दत्ता निवासी उड़ीसा थाना बरवाली उम्र 70 वर्ष गंगोत्री में स्नान घाट में स्नान करते समय नदी की तेज धारा में बहने लगा था। जिसे ड्यूटी में तैनात कॉन्स्टेबल  पंचम सिंह ,कॉन्स्टेबल ,एपी रवि चौहान कॉन्स्टेबल फायरमैन खुशाल सिंह द्वारा नदी की तेज धारा में एक दूसरे का हाथ पकड़ कर उक्त व्यक्ति को गंगा  से सुरक्षित बाहर निकाला और उक्त व्यक्ति के बहने के कारण घुटने पर चोट लग गई थी जिसे प्राथमिक चिकित्सा हेतु राजकीय चिकित्सालय गंगोत्री पहुंचाया गया।  परिजनों के द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया

No comments:

Post a Comment

1235