उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना बारिश के दरक रहे पहाड़ - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Saturday, December 27, 2025

उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना बारिश के दरक रहे पहाड़

उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना बारिश के दरक रहे पहाड़





उत्तरकाशी ।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग देवीधार से आगे शनि मंदिर के पास अचानक पहाड़ी से बिना बारिश के बड़ा लैंडस्लाइड हो गया। लैंडस्लाइड होने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया मार्ग बंद होने से मार्ग के दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन फंस रहे हालांकि बीआरओ की मशीनें मार्ग खोलने में जुटा हुई है।लेकिन मार्ग में फसे राहगीर मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे है।बिना बारिश के दरक रहे हैं पहाड़

No comments:

Post a Comment