जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी STF ने कहा अभी पेपर लीक में दो-चार बड़े लोगों की गिरफ्तारी सम्भव
देहरादून-Uksssc अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले एसटीएफ ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है कल शनिवार को एसटीएफ की टीम नेजिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत और मोरी नैटवाड़ में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया।साथ ही हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों सहित तमाम जगहों पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।और यही चर्चा है कि अभी कौन-2 लोग एसटीएफ की रडार में है।
वहीं एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हाकम सिंह 7 अगस्त को विदेश दौरे से वापस आ गया था। लेकिन उस समय हाकम सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया। क्योंकि हाकम सिंह के खिलाफ हमारे पास साक्ष्य उपलब्ध नहीं थे। साक्ष्य उपलब्ध होने पर कल शनिवार को हिमांचल बॉर्डर आराकोट के पास से हाकम सिंह को गिरफ्तार किया गया हाकम सिंह हिमांचल जाने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले हमारी टीम ने हाकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में कई जनप्रतिनिधि या उनके सगे संबंधी के नाम भी आ रहे हैं उन्होंने उत्तीर्ण अभ्यार्थियों से भी अपील की है कि वे अपने बयान दर्ज करवाएं नहीं तो अंत में उनको भी गिरफ्तार करना पड़ेगा एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभी पेपर लीक मामले में दो-चार बड़े लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है।
No comments:
Post a Comment