उत्तरकाशी-वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए,वन संरक्षक का जनपद दौरा,सामूहिक सहभागिता से किया जा सकता वनाग्नि की घटनाओं पर काबू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, April 13, 2022

उत्तरकाशी-वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए,वन संरक्षक का जनपद दौरा,सामूहिक सहभागिता से किया जा सकता वनाग्नि की घटनाओं पर काबू

उत्तरकाशी-वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए,वन संरक्षक का जनपद दौरा,सामूहिक सहभागिता से किया जा सकता वनाग्नि की घटनाओं पर काबू




उत्तरकाशी। ।।जनपद में लगातार हो रही वन अग्नि की घटनाओं को देखते हुए  उत्तरकाशी भ्रमण पर वन विभाग  के वन संरक्षक डॉ धीरज पांडे जनपद में वन अग्नि की घटनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। वही डॉ पांडये ने बताया कि उत्तरकाशी और टिहरी जनपद में वन अग्नि की  घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। उत्तरकाशी और टिहरी वन अग्नि की घट घटनाओं को लेकर काफी संवेदनशील है। इसी को लेकर सामूहिक प्रयास से वन अग्नि की घटनाओं पर रोक लगाना संभव है। मैंने उत्तरकाशी जनपद के सभी क्रू स्टेशनों का निरीक्षण किया ग्रामीण और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की साथ ही वरुणावत पर्वत और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में जिन शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाई गई है उसकी जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वन संरक्षक भागीरथी सर्किल  का कहना है।कि वन अग्नि की घटनाओं पर रोकथाम के लिए ग्रामीण स्तर पर स्थानीय लोगों से सामंजस्य जरूरी है।



साथ ही वन संरक्षक डॉ पांडये ने कहा कि जहां पर भी वन कर्मियों के पास आग बुझाने के संसाधनों की कमी है उसको पूरा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

1235