उत्तरकाशी-ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज से 9 दिनों तक श्री राम कथा का होगा दिव्य आयोजन, कथा के पहले दिन सैकड़ों देव डोलियां पहंची श्री राम कथा में - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, April 23, 2022

उत्तरकाशी-ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज से 9 दिनों तक श्री राम कथा का होगा दिव्य आयोजन, कथा के पहले दिन सैकड़ों देव डोलियां पहंची श्री राम कथा में

उत्तरकाशी-ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज से 9 दिनों तक श्री राम कथा का होगा दिव्य आयोजन, कथा के पहले दिन सैकड़ों देव डोलियां पहंची श्री राम कथा में




उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय के  रामलीला मैदान में शनिवार को श्री राम कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है। श्री राम कथा में पहुची जिले के विभिन्न गांव से सैकड़ों देवी-देवताओं की डोलियों सहित कलश यात्रा में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। कलश यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर वापस रामलीला मैदान में ही संपन्न हुई। शिव नगरी उत्तरकाशी में आज सैकड़ों देव डोलियों एवं दूर-दराज गांव से आए हजारों लोगों ने इस भव्य और दिव्य शोभायात्रा में भाग लिया , आज सुबह 9:30 बजे  से वैदिक मंत्रों के साथ हनुमान ध्वजा की स्थापना रामलीला मैदान में की गई और उसके बाद गाजे बाजे ढोल नगाड़े और ऊंचे वैदिक मंत्रों के साथ ही राम कथा का शुभारंभ हो गया है अष्टादश पुराण समिति के तत्वाधान में रामलीला मैदान मैं 23 अप्रैल से 1 मई तक राम कथा एवं हवन आत्मक महारुद्र यज्ञ भव्य और दिव्य आयोजन किया जा रहा है नौ दिवसीय यज्ञ महाकुंभ में देश के प्रतिष्ठित विद्वान भाग ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत मुरलीधर जी महाराज द्वारा राम कथा की अमृत वर्षा की जाएगी,  मां गंगा के तट पर काशी नगरी रामकथा सुनने का सौभाग्य जनपद वासियों को पहली बार मिला, मुख्य कथा वक्ता ने आज कथा का शुभारंभ किया और सभी जनमानस से भगवान के राम के आदर्श पर चलने के लिए कहा , 







इस मौके पर गंगोत्री विधानसभा के  विधायक सुरेश चौहान, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रेम सिंह पवार, अध्यक्ष हरि सिंह राणा महासचिव रामगोपाल पैन्यूली , व्यवस्थापक घनानंद नौटियाल, विजय संत्री, महेश कुरियाल ,अजय प्रकाश बड़ोला ,चन्द्रशेखर भट , समिति के लेखाकार रामकृष्ण नौटियल, पुजारी रविंद्र नौटियाल ब्रह्मानंद नौटियाल, श्रीमती गीता गैरोला, किरण पवार , सभासद सविता भट्ट अनीता राणा , पृथ्वी दत्त नैथानी जय राणा आदि सहित समिति के पदाधिकारियों ने शोभायात्रा में भाग लिया।  सीपी बहुगुणा मीडिया प्रभारी अष्टादश महापुराण समिति उत्तरकाशी

No comments:

Post a Comment

1235