उत्तरकाशी-ऐतिहासिक रामलीला मैदान में नगरपालिका बाडाहाट द्वारा बसन्तोत्सव मेले का किया जाएगा आयोजन,स्थानीय देव डोलियां और सीएम करेंगे मेले का उद्घाटन
उत्तरकाशी।।नगरपालिका बाडाहाट उत्तरकाशी द्वारा आगमी 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बसन्तोत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय देव डोलियां एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे यह बसन्तोत्सव मेला का आयोजन पौराणिक माघ मेले की तर्ज पर होगा। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि इस मेले में नए कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा और उत्तराखंड के अन्य सुप्रसिद्ध कलाकारों को भी मेले में आमंत्रित किया जाएगा साथ ही जनपद विभिन्न विभागों की विभागीय गोष्टी का भी मेले में आयोजन किया जाएगा ताकि आम व्यक्ति को विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सके। मेले में स्वास्थ्य कैंप भी लगाए जाएंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य है कि मेले हो रहे क्रिया कलापों से लोगों का मनोरंजन हो। क्योंकि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण आमजन परेशान है। साथ ही उत्तरकाशी मुख्यालय चारधाम यात्रा का पड़ाव है। हमारे जनपद में दो धाम है यमुनोत्री और गंगोत्री मेले का यह भी उद्देश्य है कि चार धाम यात्रा को बढ़ावा मिले ताकि अधिक से अधिक संख्या में यहां पर चारधाम यात्री आएं और यहां के जो छोटे बड़े व्यवसायियों को इसका लाभ मिले।
No comments:
Post a Comment