उत्तरकाशी-जनपद के दूरस्थ मतदान स्थलों के लिए 17 पोलिंग पार्टियां आज होगी रवाना - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, February 11, 2022

उत्तरकाशी-जनपद के दूरस्थ मतदान स्थलों के लिए 17 पोलिंग पार्टियां आज होगी रवाना

 उत्तरकाशी-जनपद के दूरस्थ मतदान स्थलों के लिए 17 पोलिंग पार्टियां आज होगी रवाना




उत्तरकाशी।।जनपद  में 14  फरवरी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तीनो विधानसभाओं पुरोला,यमुनोत्री और गंगोत्री के 539 मतदान स्थलों  लिए 11 फरवरी को 17 पोलिंग पार्टियां जनपद के दूरस्थ पोलिंग स्थलों के लिए रवाना होगी इसके बाद 12 फरवरी को 72 पोलिंग पार्टियां और 455 पोलिंग पार्टियां 13 फरवरी को मतदान स्थलों के लिए रवाना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है की 11 फरवरी से मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू की जाएगी जनपद के ऐसे मतदान स्थल जो काफी दूरस्थ है और हिमाच्छादित है।ऐसे मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टी के पास स्लीपिंग बैग,दस्ताने, गोगल्स की व्यवस्था की है ताकि पोलिंग पार्टियों को कोई समस्या न हो इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि बर्फबारी के कारण जहां-जहां पैदल रास्ते या सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं वन विभाग के द्वारा मार्गो को दूरस्थ करवाने का कार्य किया जा रहा है।




No comments:

Post a Comment

1235