उत्तरकाशी-एक व्यक्ति ने स्वयं को गोली मारकर की आत्महत्या,मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
उत्तरकाशी।।।बाडागड्डी पट्टी के किशनपुर गांव में कल एक ब्यक्ति ने स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर दी जिससे गाँव सनसनी फैल गई इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने दूरभाष के माध्यम से पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । मोके पर पहुंचने पर गांव के गंगाराम चौहान उम्र 35 वर्ष का शव घर पर मृत अवस्था में मिला, जिसके सिर पर गोली लगी थी तथा शव के पास ही 315 बोर का तमंचा व तमंचे की नाल में खोखा कारतूस मिला, मृतक की पत्नी वहीं मौके पर थी। पूछताछ करने पर मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया कि मृतक गंगाराम हरिद्वार में शिव मूर्ति के पास होटल में कहीं कार्यरत था, वहीं से तमंचा व कारतूस अपने साथ लेकर आया था। पंचायतनामा की कार्यवाही मौके पर महिला उपनिरीक्षक वंदना नेगी द्वारा की गयी। साक्ष्य संकलन हेतु पुलिस द्वारा मौके से खोखा कारतूस, मृतक की जेब से एक जिन्दा कारतूस, अवैध तमंचा, कब्जे में लिया हाय
पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण की गहनता से जांच की जाएगी, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे तदनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment