उत्तरकाशी-जगंल में घास लेने गई महिला पहाड़ी से नीचे गिरने के कारण,42 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर मौत
उत्तरकाशी।।जंगल मे घास काटने गई एक महिला पहाड़ी से नीचे गिरने के कारण 42 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत।बताते चले कि जिला मुख्यालय के नजदीकी जसपुर गांव से एक महिला घास लेने जंगल गई थी।जब महिला का काफी समय तक पता नहीं चल पा रहा था।साथी महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रमीणों को दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तत्काल मौके के लिए खोज खोज बचाव दल एसटीआरएफ रवाना हुआ।एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद महिला की डेड बॉडी को एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने कल रात्रि जंगल से बरामद।किया गया।एसडीआरएफ की टीम ने महिला के शव को कल रात्रि पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया।
मृतक महिला का नाम स्यामबदा पत्नी धीरेंद्र नौटियाल उम्र लगभग 42 वर्ष जसपुर निवासी है
हेमकान्त नौटियाल
No comments:
Post a Comment