उत्तरकाशी-टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जिला समन्वय और निगरानी समिति की ली बैठक, पीएमजीएसवाई विभाग को काश्तकारों के प्रतिकर वितरण में तेजी लाने के दिए निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, November 26, 2021

उत्तरकाशी-टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जिला समन्वय और निगरानी समिति की ली बैठक, पीएमजीएसवाई विभाग को काश्तकारों के प्रतिकर वितरण में तेजी लाने के दिए निर्देश


उत्तरकाशी-टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जिला समन्वय और निगरानी समिति की ली बैठक, पीएमजीएसवाई विभाग को काश्तकारों के  प्रतिकर वितरण में तेजी लाने के दिए निर्देश




उत्तरकाशी।।। जनपद मुख्यालय पहुंची टिहरी गढ़वाल की सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में "जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति" की बैठक ली इस बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित  ,मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि इस समय जनपद में सभी कार्य ठीक प्रकार से चल रहे हैं। काफी विकास कार्य पूर्ण  हो चुके हैं और कुछ विकास कार्यों पर  जनपद में कार्य गतिमान   हैं। टिहरी सांसद ने सम्बंधित विभागों को सभी गतिमान निर्माण कार्यों  में तेजी लाने और   जनवरी माह तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम जनता के साथ, गरीब जनता के कार्यों को  प्राथमिकता दें पीएमजीएसवाई  विभाग द्वारा काश्तकारों के प्रतिकार  वितरण में तेजी न लाने पर सांसद ने नाराजगी जताई। और पीएमजीएसवाई विभाग को शीघ्र काश्तकारों के प्रतिकर  वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि अभी कोरोनावायरस समाप्त नहीं हुआ है। यदि संभावित तीसरी कोरोना की लहर आती है तो इसकी तैयारी के  लिए  जिला प्रशासन  पूरी तरह तैयार  रहे। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि पिछले वर्ष की जिला निगरानी समिति की बैठक में जनपद में काफी शिकायतें देखने को मिली थी। लेकिन इस वर्ष पिछले वर्ष की भांति कुछ  सुधार जरूर  हुआ है।




सांसद टिहरी गढ़वाल ने महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना (एन०आर०एल०एम०)दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,(पी०एम०जी०एस०वाई०), राष्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रम(एन०एस०ए०पी०), प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन,  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड डे मील स्कीम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क्रियान्वयन की भी गहन समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंर्तगत 804 आवास के लक्ष्य के सापेक्ष 279 आवास पूर्ण हो गए है। शेष में कार्य गतिमान होना बताया गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास में 1147 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त हस्तांतरित की जा चुकी है। स्वच्छ भारत मिशन में 182 स्वीकृत कार्य के सापेक्ष 165  कार्य पूर्ण हो गए है शेष में कार्य गतिमान है। राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम के अंर्तगत जल जीवन मिशन के अंर्तगत 666 राजस्व  गांव में 75 हजार 617 परिवारों के सापेक्ष  48 हजार से अधिक परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है शेष में कार्य चालू है। सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंर्तगत कुल 599 गांव के सापेक्ष 589 गांव में विद्युतीकरण कर लिया गया है जबकि शेष 10 गांव में विद्युतीकरण का कार्य गतिमान है। बीते वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंर्तगत 4 हजार से अधिक किसानों का बीमा करवाया गया था। वर्तमान में भी किसानों के फसल बीमा करवाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया है।मनरेगा में सबसे अधिक रोजगार देने में प्रदेश में पहला जिला है। आवंटित बजट का शतप्रतिशत व्यय किया गया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के अंर्तगत करीब 15 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन आवंटित किए जा चुके है। कौशल विकास योजना के अंर्तगत 449 सेवा केंद्र (सीएससी) कार्य कर रहे है। जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि  सांसद द्वारा दिये गए निर्देशों का कढाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। तथा बैठक में जो समस्या व शिकायते प्राप्त हुई है, सम्बंधित विभाग उस पर कृत कार्यवाही कर रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। 


 

बैठक में समिति के सदस्य ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली,मोरी बचन सिंह पंवार, पुरोला रीता पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष बड़ाहाट रमेश सेमवाल, सदस्य किरण पंवार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सीएमओ केएस चौहान, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,सीएओ गोपाल भंडारी, डीएसओ  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235