उत्तरकाशी- आरटीओ विभाग की मानवता वाली छवि मिली देखने को, कुछ लड़कों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़ा, नहीं किए चालान, ड्राइविंग लाइसेंस के फॉर्म भरवा कर, लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की प्रारंभ
उत्तरकाशी।।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद ने परिवर्तन अभियान और रूटीन चेकिंग के दौरान ऐसे कुछ लड़कों को पकड़ा जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे। ये लोग बिना लाइसेंस के वाहन चला रहे थे। और इनका अब तक ड्राइविंग लाइसेंस बना ही नहीं है।
ऐसी स्थिति में इनका ₹5000 का चालान काटना निश्चित था लेकिन आरटीओ विभाग ने इन लोगों के प्रति मानवता वाली छवि दिखाते हुए इन सभी को संभागीय कार्यालय मनेरा में ले गए। और वहां पर इनको काफी लंबे समय तक बैठाया गया।और सड़क सुरक्षा की मूवी (,फ़िल्म) भी दिखाई गई। इसके बाद इन लोगों से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फार्म भरवाए गए और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया इनकी शुरू की।
बताते चलें कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद का कहना है कि आरटीओ विभाग की छवि जनता के बीच हमेशा दंडात्मक रवैया के लिए जानी जाती है। कि आरटीओ हमेशा चालानी कार्यवाही ही करता है। हमने आज परिवर्तन अभियान के तहत कुछ लड़कों को पकड़ा है जो बिना लाइसेंस के वाहन चला रहे थे हम चाहते तो इनके ₹5000 के चालान कर सकते थे।इनमें सभी लड़के ऐसे थे जो घर से काफी निर्धन है लेकिन हमने कुछ हटकर करने की कोशिश की जो लड़के आज बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े हैं। उनको दंड तो मिला है। इन लोगों को सड़क यातायात सुरक्षा पर फिल्म दिखाई गई।कार्यालय में बिठाकर रखा गया। उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इनके पूरी फॉर्मेलिटी के साथ फॉर्म भरवाए गए। जल्द ही इनको लाइसेंस जारी किए जाएंगे वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद का कहना है कि हम उत्तरकाशी की जनता से अपील करते हैं की यातायात के नियमों के अनुसार ही वाहनों को चलाएं ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी के सभी कागजात होने अति आवश्यक है। और जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं है कोई बिना लाइसेंस के वाहन बिल्कुल न चलाएं क्योंकि बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर ₹5000 का जुर्माना है। वही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद का कहना है कि जिन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बने हैं।वे आरटीओ ऑफिस मनेरा में आकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए ।किसी भी दलाल के चक्कर में ना आए सीधे मुझसे मिलकर अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment