उत्तरकाशी-प्रमुख भटवाडी विनीता रावत ने एसबीआई बैंक मैनेजर से कहा लाभार्थियों को "मुख्यमंत्री स्वरोजगार" के अंतर्गत" लोन में दें शिथिलता
उत्तरकाशी।।जनपद के सीमांत विकास खण्ड भटवाडी की प्रमुख विनीता रावत ने सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी में संचालित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पहुचकर बैंक के ब्रांच बैंक मैनेजर से क्षेत्र के शिक्षित युवाओं के द्वारा जो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्थानीय लोगों की फाइलें बैंक में आ रखी है इसमें थोड़ा शिथिलता देकर लोगों का सहयोग करने के लिए बैंक को कहा ताकि जिन लोगों ने अपनी आजीविका को बढ़ावा देने के लिए स्वरोजगार चलाने के लिए बैंक से सहयोग लिया है वह लोग अपनी प्रतिभा को निखार पाएं और स्वरोजगार की ओर बढ़ सकें। जिसके लिए बैंक अधिकारियों का सहयोग होना अति आवश्यक है जिससे इन युवाओं को भी अपने कार्य के प्रति एक नई ऊर्जा मिलेगी एवं अन्य जो रोजगार परक शिक्षित बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार लोन है इस को जल्द से जल्द ही लोगों को मिले ताकि लोग अपने व्यवसाय को स्थापित कर सके और यहां पर बुजुर्गों के लिए महिलाओं के लिए अलग काउंटर हो जिससे परेशानियों का सामना न करना पड़े बुजुर्ग यदि लाइन में खड़ा रहता है महिलाएं एक लाइन में खड़ी रहती है तो परेशानी काफी उठानी पड़ती है इसके लिए भी अलग से एक काउंटर हो जिस पर बैक मनेजर के द्वारा स्टाप की कमी बताई गई जिसमें प्रमुख भटवाडी के द्वारा उच्च अधिकारियों से बात कर अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए कहा गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता जगमोहन रावत एवं कनिष्ठ प्रमुख मनोज पवार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment