उत्तरकाशी ब्रेकिंग-झाला में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त ,4 लोग घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, September 16, 2021

उत्तरकाशी ब्रेकिंग-झाला में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त ,4 लोग घायल

उत्तरकाशी ब्रेकिंग-झाला में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त ,4 लोग घायल 



उत्तरकाशी।। लगभग 11:30 बजे ऋषिकेश से सरकारी सस्ते गले का सामान लेकर आया वाहन सं0 UK07CC-2605  झाला के पास अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 ट्रक गोदाम को जा रहे मार्ग से पलटकर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गिरा। सूचना मिलते ही थाना हर्षिल पुलिस आवश्यक उपकरण के साथ तत्काल मौके पर पहुंची। 

मौके पर पहुंचरकर घायलों को प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त घायल वाहन चालक कमल सिंह को 108 के माध्यम से उपचार हेतु हर्षिल अस्तपताल पहुंचाया गया है, दुर्घटना में अन्य तीन लोग  सामान्य घायल है,घायलों को हल्की छोटें आई हैं।

*घायलों/सवार का विवरण-*

1-कमल  पुत्र शेर सिंह निवासी रुद्रप्रयाग (वाहन चालक) उम्र 49 वर्ष

2-नरेश राणा पुत्र प्रेम सिंह राणा निवासी लक्षेश्वर उत्तरकाशी उम्र 36 वर्ष

3-गोपाल पुत्र मालचन्द भण्डारी निवासी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष

4-भरत सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी नैताला उत्तरकाशी उम्र 52 वर्ष


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235