उत्तरकाशी-अधिकारियों के आवास के समीप कूड़े का ढेर,यहां के बड़े अधिकारी भी यहीं से आवागमन करते है, विकास भवन आने जाने वाले लोगों का स्वागत कूड़े का ढेर करता है
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी विकास भवन गेट और अधिकारी कालोनी,जिला पंचायत कार्यालय के समीप कई दिनों से कूड़े का ढेर लगा हुआ है लेकिन इस कूड़े के ढेर को साफ करवाने कि न तो नगर पालिका कोशिश कर रहा है और नहीं इस पर कोई अधिकारी संज्ञान ले रहा है। ऐसा नहीं है जहां पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है वहां से प्रतिदिन मुख्य विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारियों का आवागमन होता है।और ठीक इसके पास में अधिकारी कॉलोनी भी है जहां पर अधिकारी निवास करते हैं लेकिन फिर भी कूड़े के ढेर को साफ नहीं किया जा रहा है। वही आसपास के दुकानदारों का कहना है की इस मामले में हमने नगरपालिका उत्तरकाशी और मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करवाया लेकिन फिर भी कूड़े का ढेर जस का तस है जहां पर कूड़े का ढेर लगा है वहां पर स्वच्छता की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है इतना ही नहीं दुकानदारों का कहना है कि कूड़े के ढेर से काफी बदबू आ रही है जिससे हम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। और बीमारियों के फैलने का भी भय बना हुआ है।
बताते चलें की यदि कोई कार्यक्रम स्वच्छता पर होता है तो तमाम लोग झाड़ू उठा कर साफ सफाई का कार्य करने लगते हैं। तब चाहिए शासन- प्रशासन हो या जनप्रतिनिधि लेकिन सबसे बड़ी बात विकास भवन का मुख्य गेट और अधिकारी कॉलोनी के समीप चौराहे पर कूड़े का ढेर पिछले 10-15 दिनों से लगा हुआ है लेकिन इस और जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है या देखकर भी अनदेखा कर रहे है। जबकि जनपद के आला अधिकारियों का आवागमन यहीं से होता है। और निवास स्थान भी आस पास है।वहीं इस बारे में नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल का कहना है कि यदि विकास भवन गेट के समीप कूड़ा पड़ा है तो उसको शीघ्र साफ किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment